Skip to content

स्व.श्रीमान राम भरोसी गुप्ता पुत्र श्री मांगीलाल गर्ग समाजसेवी,भुसावर(भरतपुर)

आपका जन्म 5 अगस्त 1935 को भुसावर जिला भरतपुर में हुआ था आपका विवाह दिनांक 1-11-953 में ब्रह्मबाद (बयाना) ग्राम की सुकन्या शान्ति देवी से हुआ था। आपकी मैट्रिक शिक्षा भुसावर में ही हुई थी आपने 1 अप्रैल 1954 में ₹55 में कार्य किया था । खादी ग्रामोद्योग की सेवा में प्रवेश 1 अप्रैल 1954 को किया था। खादी ग्रामोद्योग द्वारा गांव में खादी उत्पादन हेतु गरीब कातने-बुनने वालों को रोजगार देना, शराबबंदी व गांवो में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना,प्रौढ़ शिक्षा ,हरिजन सेवा, गांधी साहित्य का प्रचार ,महिला शिक्षा, स्वच्छता आदि कार्यों को पिछले 68 वर्षों से आप कर रहे हैं और आज भी सक्रिय रूप से बयाना जिला भरतपुर में कार्य कर रहे हैं। आपने गोकुलभाई भट्ट के साथ शराबबन्दी के आंदोलन में जयपुर जेल में भी गए थे। भारत सरकार द्वारा आपको सन 2012 से 2015 तक खादी ग्रामोद्योग आयोग की केंद्रीय प्रमाण पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया, जो अखिल भारतीय स्तर का पद है। आप के तीन बेटी और दो बेटे हैं सभी विवाहित है बड़ा बेटा यशपाल गर्ल भारतीय प्रशासनिक सेवा में पंजाब प्रांत के हेल्थ सेक्रेट्री के पद पर चंडीगढ़ में पद स्थापित है छोटा बेटा विशाल अग्रवाल जयपुर में अपना प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते हैं पिछले 13 वर्षों से आपने मानदेय छोड़कर श्री गांधी सेवा सदन बयाना के मंत्री पद पर आज भी अवैतनिक फ्री सक्रिय सेवा दे रहे हैं आपने 31 जनवरी 2021 को भुसावर गांव में पैतृक मकान 380 वर्ग गज जिसमें चार दुकान और कमरे को अग्रवाल समाज को अपने समाज हित में कार्य करने के लिए दान दिए हैं आपके इस कार्य के लिए अग्र संचार नेट ,राजस्था परिवार आपका हार्दिक अभिनंदन करता है