Skip to content

श्रीमती सृष्टि जैन (उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट)

नाम सृष्टि जैन,पिताजी का नाम मुकेश जैन (प्रधानाध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय घेघोली), माताजी श्रीमती अनीता जैन मूलत:अलवर से है। ये तीन भाई-बहनों(दो बहिन एवं एक भाई) में सबसे बड़ी बहन हैं। आपके पति का नाम श्री पीयूष जैन सहायक जिला आबकारी अधिकारी है इनका आर ए एस 2018 में एसडीएम पद पर चयन हुआ है। संपूर्ण शिक्षा का माध्यम हिंदी रहा है । उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा अलवर में ही हुई है ।ग्रेजुएशन में राजनीतिक विज्ञान, भूगोल,दर्शनशास्त्र विषय आर्ट्स कॉलेज अलवर से 78.5% अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हुई है ।स्नातकोत्तर (राजनीतिक विज्ञान) राजस्थान यूनिवर्सिटी से 73.5 अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हुए हैं। यूजीसी नेट क्वालिफाइड है। आर.ए.एस. 2016 में 813 रैंक प्राप्त हुई थी लेकिन अंतिम रूप से कोई पद नहीं मिलने पर हिम्मत नहीं हारी और फिर से आर.ए.एस. परीक्षा दी और 34 वे स्थान प्राप्त कर वर्तमान में एस.डी.एम. पद हासिल किया।