
नाम गौरव अग्रवाल,पिताजी का नाम जगदीश गोयल (व्यापारी, बयाना), माताजी श्रीमती आशा देवी मूलत:बयाना ( भरतपुर) से है। ये दो भाई-बहन(एक बहिन एवं एक भाई) में बड़े भाई हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव फरसों से की, फिर माध्यमिक शिक्षा बयाना से, और फिर कोटा से आईआईटी की तैयारी की, 2012 में 12 वी के साथ ही इनका चयन आईआईटी में हुआ। आईआईटी गुवाहाटी से इन्होंने बी टेक किया, 2017 में इन्होंने जयपुर में लगभग 10 महीने जॉब की। तीसरे प्रयास में इन्होंने UPSC परीक्षा में 192 वी रैंक हासिल की ।