
नाम = पीयूष जैन,पिता = श्री शीतल चंद जैन,माता = स्व. श्रीमती आशा जैन
पत्नी = सृष्टि जैन (SDM)
पद = सहा.जिला आबकारी अधिकारी
निवासी = गोविंदगढ़ (अलवर )
इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भारतीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोविंदगढ़ से पूर्ण की. तत्पश्चात् इन्होंने महाराजा कॉलेज, जयपुर से बी.एस सी. किया एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में एम.एस सी. किया एवं GATE EXAM क्वालीफाई किया.
RAS के प्रथम प्रयास में इन्होंने RANK 138 प्राप्त की एवं सहा.जिला आबकारी अधिकारी पद प्राप्त किया.
ये अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहनों शैली जैन एवं पायल जैन, पिता श्री शीतल चंद जैन , माता स्व. श्रीमती आशा जैन एवं धर्मपत्नी श्रीमती सृष्टि जैन को देतें हैं.