Skip to content

राहुल गुप्ता पुत्र श्री मिथिलेश गुप्ता आई.पी.एस. हिण्डौन सिटी

नाम : राहुल गुप्ता, पिताजी का नाम मिथलेश गुप्ता(बिजनेस), माताजी श्रीमती रचना गुप्ता मूलत: hindaun सिटी से हैं। ये तीनो भाईयो में सबसे बड़े है। इनका upsc 2019परीक्षा में Ips पद पर चयन हुआ है। ग्रेजुएशन धीरूभाई अंबानी कॉलेज गुजरात से और पोस्ट ग्रेजुएशन एमबीए NITIE मुम्बई से किया है। इसके बाद इन्होंने एसएससी 2016 की परीक्षा उत्तीर्ण की और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर काम किया। 2019 में upsc की परीक्षा उत्तीर्ण कर ips के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।