
रमेश बंसल पुत्र श्री केदार नाथ
जन्मतिथि 05 अगस्त 1958
जन्मस्थान :बयाना , जिला भरतपुर
शिक्षा :बीएससी एम एस जे कॉलेज भरतपुर 1978
तथा 1980 में टेलीकॉम इंजिनीरिंग , नागपुर, महाराष्ट्र
नौकरी :मई1981में प्रथम जूनियर इंजीनियर टेलीकॉम कोटा
पहला प्रोमोशन :1994 सहायक निदेशक जयपुर
दूसरा प्रमोशन:2006 सहायक महाप्रबंधक जयपुर तथा देहली
लास्ट प्रमोशन: 2016 में उप महाप्रबंधक बीएसएनएल जयपुर
अन्य जानकारी :कोटा , दिल्ली, जयपुर में विभन्न पदों पर रहते हुए अगस्त 2018 में जयपुर से रिटायर्ड होकर जयपुर में निवास स्थान है।
परिवार :
- माँ हमारे साथ है
-एक पुत्र बीटेक तथा एमबीए करने के बाद सी- स्कीम जयपुर में खुद का आफिस है
-पुत्री बीटेक के मास्टर डिग्री के साथ USA में है
-दादा , नाना बनने के बाद निःशुल्क समाज सेवा में मेट्रीमोनियल पोर्टल
www.agarwalsjaipur.com को संभाल रहे है ।
-पोती कक्षा 3 में है उसके साथ खेलते रहते है। - पोती की बर्थडे 31दिसम्बर को ही पोर्टल की शुरुआत हुई थी ।